बीएलजेपी से अध्यक्ष पद के दावेदार रामू लाला का बड़ा ऐलान
लालकुआं नगर के प्रमुख खाटू श्याम भक्त रामकिशोर अग्रवाल उर्फ रामू लाला ने ऐलान किया है कि वह नगर पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद नगर का समग्र विकास करेंगे और नगर पंचायत के विकास में सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी सभासदों एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों को साथ में लेकर विकास कार्यों को प्राथमिकता से सुनिश्चित करेंगे उल्लेखनीय है कि भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी ने लालकुआं नगर के सामान्य होने की स्थिति में नगर के प्रमुख समाज सेवी श्याम भक्त रामकिशोर अग्रवाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है इधर रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी ने जो उन पर भरोसा किया है उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करेंगे गौरतलब है कि रामू लाला नगर के वरिष्ठ समाजसेवी के साथ-साथ धार्मिक एवं सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं उनके द्वारा खाटू श्याम के जागरण के दौरान दिल खोलकर दान दिया जाता है इसके अलावा भी अनेक धार्मिक कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता बहुत ही सराहनीय होती है उनका कहना है कि वह एक आम आदमी है और आम आदमी की क्या परेशानी होती है इसे भली-भांति जानते हैं लिहाजा प्रत्येक जरूरतमंद के जीवन में खुशियां लाना ही उनका मकसद रहेगा