बिंदुखत्ता निवासी सिक्योरिटी सुपरवाइजर की हत्या

ख़बर शेयर करें

सप्ताह पूर्व लापता हुए तिवारी नगर बिंदुखत्ता निवासी सिक्योरिटी सुपरवाइजर नरेंद्र सिंह खाती का शव झाड़ियां में बरामद हुआ उसकी हत्या कर दी गई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

उल्लेखनीय है कि तिवारी नगर बिंदुखत्ता निवासी सिक्योरिटी सुपरवाइजर नरेंद्र सिंह खाती पुत्र प्रयाग सिंह खाती 28 नवंबर को अपनी स्कूटी संख्या uk04 एक्स 3387 से टाटा मोटर्स को ड्यूटी पर निकले थे जो तब से घर वापस नहीं आए थे टाटा मोटर्स ने उस दिन उनके ड्यूटी से घर जाने की पुष्टि की थी पुलिस द्वारा उनकी ढूंढ खोज के प्रयास किया जा रहे थे तमाम सीसीटीवी खंगाले गए पुलिस को नगला पंतनगर मार्ग पर झाड़ियां में शव पड़े होने की सूचना मिली जिसकी शिनाख्त नरेंद्र सिंह खाती के रूप में हुई पुलिस ने हत्या आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल हत्या क्यों की गई इसका कारण अभी अज्ञात है

Advertisement
Ad