बिंदुखत्ता निवासी सिक्योरिटी सुपरवाइजर का दो दिन बाद तक पता नहीं, गुमशुदगी दर्ज
घर से ड्यूटी को निकले श्रमिक का दूसरे दिन तक कोई पता नहीं चल सका है लिहाजा थाना पंतनगर में मय विवरण के गुमशुदगी दर्ज कराई गई है प्राप्त सूचना के अनुसार तिवारी नगर बिंदुखत्ता निवासी नरेंद्र सिंह खाती पुत्र प्रयाग सिंह खाती उम्र 42 वर्ष कल 28 नवंबर को अपनी स्कूटी संख्या यूके 04x 3387 से टाटा मोटर्स में ड्यूटी करने गए थे जो आज अभी तक घर नहीं पहुंचे है जबकि कंपनी द्वारा बताया गया कि वह घर चले गए हैं जिसमें उनका ड्यूटी से निकलने का समय 3:27 दोपहर दर्ज है लिहाजा परिजनों द्वारा थाना पंतनगर में गुमशुदगी दर्ज कर दी गई है नरेंद्र सिंह खाती का मोबाइल नंबर 89586 02778 बताया गया है नरेंद्र खाती के रिश्तेदार के मुताबिक उनकी लोकेशन पंतनगर नगला बाईपास से पूर्व मस्जिद मोहल्ले के आसपास देखी गई लेकिन उसके बाद फिर उनकी कहीं लोकेशन का पता नहीं लग पाया है नरेंद्र खाती के गुम होने के बाद पूरा परिवार और रिश्तेदार बेहद परेशान है नरेंद्र खाती टाटा मोटर्स में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है
उत्तराखंड क्रांति दल ने लालकुआं में चलाया सदस्यता अभियान
हल्द्वानी में मुख्यमंत्री धामी ने किया पूर्व सैनिक सम्मेलन का उद्घाटन जोरदार स्वागत
नैनीताल में आंचल ने मचाई धूम, राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में हुआ साइकिल रेस का आयोजन
कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमल भंडारी ने दिया ग्राम वासियों को तोहफा लगवाए सीसी टीवी कैमरे साथ में सोलर लाइटें