बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिंदुखत्ता ने उपखंड अधिकारी विद्युत को ज्ञापन देते हुए बिंदुखत्ता में आए दिन हो रही विद्युत कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या को दूर किए जाने की मांग की है दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि लो वोल्टेज तथा विद्युत कटौती से ग्रामीणों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लिहाजा जनहित को देखते हुए अविलंब समस्या का समाधान किया जाए ज्ञापन में समाधान न होने की दशा में आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है

यहां मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू महामंत्री प्रदीप सिंह बथ्याल कुंदन मेहता गुरदयाल सिंह मेहरा मोहन कुड़ाई रमेश कुमार हरीश भट्ट विजय सामंत दीवान चौहान मीना कपिल माया देवी दीपा देवी पुष्पा देवी कमला देवी आदि लोग मौजूद रहे