भाजपा का जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान 17 से शुरू

ख़बर शेयर करें

‘जन जन की सरकार, जन जन के द्वार’ अभियान सफल बनाने उतरी भाजपा!

देहरादून । धामी सरकार के ‘जन जन की सरकार, जन जन के द्वार’ अभियान को व्यापक जनसहभागिता से सफल बनाने हेतु भाजपा संगठन मैदान में उतर रहा है। इसी क्रम में सभी 970 न्याय पंचायत में होने वाले इन कार्यक्रमों को लेकर मंत्रियों, विधायकों, दायित्वधारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों को समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस अभियान के प्रदेश समन्वयक एवं प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसंबर से अगले 45 दिनों तक संचालित होने वाले प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों में पार्टी सक्रिय भूमिका निभाएगी। संगठन की तरफ से निर्धारित समन्वयक सुनिश्चित करेंगे कि न्याय पंचायत स्तर पर होने वाले इस अभियान में अधिक से अधिक जनता की सहभागिता हो। जिसके तहत पार्टी का प्रयास होगा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी आम लोगों तक पहुंचे। वहीं जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो, इसके लिए हमारे कार्यकर्ता कार्यक्रमों में सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि इस अभियान के तहत लगने वाले कैंपों में संबंधित क्षेत्र के सभी लोगों को योजनाओं की जानकारी एवं लाभ मिल सके। इन कैंपों में जनता से जुड़ी तमाम समस्याओं को सुनकर, उसका मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया जायेगा। सरकार में मंत्री, सांसद एवं सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के साथ, जनता की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। साथ कैंपों में सम्मिलित होने वाले विभागों और उससे संबंधित सभी विषयवार जानकारी को सोशल मीडिया आदि तमाम माध्यमों से जनता में प्रसारित करने का काम भी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राशन कार्ड के वाई सी पर यह अपडेट

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय विधानसभावार समन्वयकों की जानकारी देते हुए बताया कि जिन क्षेत्रों में पार्टी के विधायक हैं वहां वे समन्वय का कार्य देखेंगे। वहीं शेष क्षेत्रों में दायित्वधारी इस भूमिका का निर्वहन करेंगे। जिसमें क्रमशः बद्रीनाथ विजय कपरवाण, प्रताप नगर गीता रावत, चकराता विनय रहेला, ज्वालापुर कैलाश पंत, लक्सर शोभाराम प्रजापति, हरिद्वार ग्रामीण डॉक्टर जयपाल चौहान, भगवानपुर सुनील सैनी, झबरेड़ा ओमप्रकाश जगदम्बग्नि, पिरान कलियर देशराज कर्नवाल, खानपुर सुरेंद्र मोगा, मंगलौर श्यामवीर सैनी, पिथौरागढ़ धारचूला गणेश भंडारी, द्वाराहाट शिव सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा शंकर कोरंगा, लोहाघाट श्याम नारायण पांडे, हल्द्वानी बलराज पासी, जयपुर सरदार मंजीत सिंह, बाजपुर दीपक मेहरा, किच्छा सुरेश भट्ट, नानकमत्ता दिनेश आर्य, खटीमा उत्तम दत्ता, यमुनोत्री गीता राम गौड़, चंपावत मुकेश मेहराणा प्रमुख हैं।