भाजपा के नगर पंचायतअध्यक्ष दावेदार सपरिवार पहुंचे प्रभु श्री राम की शरण में
कभी भी कांग्रेस एवं भाजपा के दावेदारों की घोषणा होने की पूरी संभावना है भाजपा व कांग्रेस से दावेदारी कर रहे लोग अब टिकट के लिए पुरजोर कोशिश भी कर रहे हैं हर व्यक्ति के अपने समीकरण है अपना आधार है और हर कोई टिकट को लेकर आशान्वित है संभावित लोगों ने अपना अपना जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है गजब की सक्रियता दिखाई दे रही है प्रचार माध्यमों से भी सुर्खियों में खुद को लाया जा रहा है इस बीच लाल कुआं नगर पंचायत से भारतीय जनता पार्टी के सबसे प्रबल दावेदार प्रेमनाथ पंडित सपरिवार प्रभु श्री राम की शरण में पहुंचे हैं कल कथा के 9वें दिन उन्होंने कथा स्थल में व्यास पीठ के समक्ष अपनी पत्नी राज लक्ष्मी पंडित के साथ नतमस्तक होकर प्रभु श्री राम से आशीर्वाद मांगा है उल्लेखनीय है कि पूर्व में लाल कुआं नगर पंचायत सीट के ओबीसी महिला आरक्षित किए जाने पर उनकी पत्नी राज लक्ष्मी पंडित प्रबल दावेदार थीं अब सीट के ओबीसी होने पर प्रेमनाथ पंडित इस सीट के प्रबल दावेदार है वर्तमान दावेदारों में प्रेमनाथ पंडित भाजपा के सबसे वरिष्ठ एवं अनुभवी कार्यकर्ता है तथा वे एवं उनकी पत्नी दोनों ही नगर पंचायत के सभासद भी रह चुके हैं