मार्चुला सड़क हादसे में बीकेजेपी ने गहरा दुःख व्यक्त किया

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत मर्चुला में सोमवार को हुए भयानक सड़क हादसे पर भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी ने गहरा दुख व्यक्त किया है भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी ने मृतकों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है उल्लेखनीय है कि सोमवार को सुबह अल्मोड़ा जनपद के मर्चुला में भयंकर सड़क हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई तथा एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाई गई सभी घायलों को रामनगर, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ,एवं एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया मृतक परिवारों को चार-चार लाख रुपये तथा घायलों को एक ₹100000 की मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष से देने की घोषणा की गई जबकि प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से मृतक परिवारों को 2 लाख तथा घायलों को ₹50000 की अनुग्रह राशि दिए जाने की भी घोषणा की गई इधर भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएस रावल महामंत्री जीवन चंद्र उप्रेती उपाध्यक्ष दयाल सागर जोशी सचिव आनंद सिंह बिष्ट वरिष्ठ पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह रावल नानक चंद लोहिया प्रकाश वीर राजेंद्र बिष्ट उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कपिल तिवारी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन सिंह रावत आदि ने सड़क हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त कर मृतक परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएस रावल ने कहा कि सड़क हादसे की घटना से वे अत्यंत दुखित हैं दुख की घड़ी में उनकी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है वे घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की परमपिता परमेश्वर से कामना करते हैं उनका यह भी कहना है कि पर्वतीय क्षेत्र में आए दिन हो रही दुर्घटनाएं गंभीर चिंता का विषय है इस पर रोकथाम लगाने के व्यापक इंतजाम करने होंगे

Advertisement