आने वाली है शुभ घड़ी इस दिन से शुरू होगी चारधाम यात्रा

ख़बर शेयर करें

अक्षय तृतीया के पावन पर्व अर्थात अबकी बार 30 अप्रैल को सुबह 10:00 बजकर 30 मिनट से गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे और इसी के साथ धार्मिक महत्व की सबसे बड़ी चार धाम यात्रा का शुभारंभ होगा अबकी बार चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है तथा 50 लाख से ज्यादा लोगों के इस यात्रा में पहुंचने की उम्मीद है उत्तराखंड के पर्यटन धर्म संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज जी ने बताया कि चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके पूरे इंतजाम किए गए हैं उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पौराणिक धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व की है और वर्तमान में उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को पूरे विश्व में पहचान मिली है उत्तराखंड के पर्यटन धर्म एवं संस्कृति विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल की सुबह 10:30 पर अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 7:00 बजे खुलेंगे जबकि 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 6:00 बजे खुलेंगे चार धाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी की गई है चार धाम यात्रा पथ को बेहद सुन्दर और सरल बनाया जा रहा है ताकि तीर्थ यात्री उत्तराखंड के प्रमुख धाम यहां की नैसर्गिक सुंदरता का भी भरपूर आनंद ले सके

Advertisement