उत्तराखंड क्रांति दल की नगर व ब्लॉक इकाइयों का शीघ्र होगा गठन: चौहान

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने संगठन की मजबूती तथा ब्लॉक नगर इकाइयों के गठन की कवायद शुरू कर दी है इसी क्रम में उन्होंने जनपद नैनीताल के सुदूरवर्ती बेतालघाट ब्लॉक तथा रामगढ़ ब्लॉक का व्यापक दौरा कर क्षेत्र वासियों से व्यापक विचार विमर्श किया तथा उत्तराखंड क्रांति दल से अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने का आह्वान किया

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों की अधिसूचना जारी, इस दिन होगा मतदान

इस अवसर पर प्रताप सिंह चौहान ने उत्तराखंड मुद्दों तथा वर्तमान चुनौतियों पर भी व्यापक चर्चा की श्री चौहान ने बताया कि संगठन की ब्लॉक एवं नगर इकाइयों का शीघ्र ही गठन किया जाएगा उन्होंने कहा कि इसके लिए जुझारू निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी उनके साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता श्याम सिंह नेगी भी मौजूद रहे श्री चौहान ने गहना पोखरी भदोठी, सूपी समेत अनेक गांवों में भ्रमण किया