सीएचसी हल्दूचौड़ का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, आज है अहम सुनवाई
पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल के कार्यकाल में स्वीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में व्याप्त असुविधाओं को लेकर समाजसेवियों का संघर्ष जारी है पूर्व में जहां एक निश्चित अवधि तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण नहीं होने से नाराज समाज सेवी रिटायर्ड प्रिंसिपल गोविंद वल्लभ भट्ट तथा प्रमुख आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने जनहित याचिका दायर कर इस मामले में शानदार पहल की थी वहीं अब समाजसेवी द्वारा सीएचसी में चिकित्सक एवं कर्मचारियों के पदों की कमी को देखते हुए रिक्त पदों को अविलंब भरे जाने की मांग की गई है सरकार में बैठे जिम्मेदार लोगों से बार-बार आग्रह के बाद भी मांग पूरी नहीं होने से नाराज दोनों ही समाजसेवियों द्वारा उत्तराखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है इस मामले में आज महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है
Advertisement



