मुख्यमंत्री ने पेयजल विभाग की समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि 30 साल की आवश्यकता के हिसाब से जलापूर्ति की कार्ययोजना बनाई जाए गर्मियों में पेयजल किल्लत से निपटने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाए उन्होंने पेयजल के गुणवत्ता और संरक्षण पर भी जोर दिया मुख्यमंत्री सचिवालय में पेयजल विभाग समीक्षा बैठक कर रहे थे उन्होंने कहा कि वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं गंगा की सहायक नदियों पर एस टी पी के कार्य किए जाएं गंगा की स्वच्छता के लिए जनसहयोग और सुझाव लिए जाए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लगे कनेक्शन से लोगों को नियमित जलपूर्ति हो इसके लिए पुराने जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण के साथ ही नए स्रोत भी चिन्हित किए जाएं ताकि गर्मियों में पेयजल की दिक्कत ना हो उन्होंने पेयजल गुणवत्ता के लिए टेस्टिंग को भी अनिवार्य बताया
