मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी मे किया 17218 लाख की लागत से 18 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी से जसवीर उत्तराखंडी की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यहां बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना का लोकार्पण करने के साथ-साथ 18 योजनाओं का 17218.57 लाख की लागत से शिलान्यास एवं लोकार्पण किया इस दौरान मुख्यमंत्री का यहां पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जमरानी बांध परियोजना से स्थानीय के अलावा तराई भाभर के क्षेत्र को भी भरपूर लाभ मिलेगा

इस दौरान जमरानी बांध परियोजना के तहत विस्थापित लोगों को भी धनराशि वितरित की गई मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड आज विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की कर रहा है आज अनेक क्षेत्रों में निवेश की एवं रोजगार की संभावनाएं बड़ी हैं इसी के मद्देनजर उन्होंने 7 नवंबर को देहरादून में प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन भी आमंत्रित किया है जिसमें वह प्रवासी उत्तराखंडी जो देश के विभिन्न राज्यों एवं विदेश में है उन्हें आमंत्रित करके उनके अनुभव उनके संघर्ष उनकी सफलता के साथ संवाद कायम करेंगे तथा राज्य में निवेश एवं रोजगार के संभावनाओं के संदर्भ में उनके सुझाव भी लिए जाएंगे इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सुबोध उनियाल सांसद अजय भट्ट विधायक डॉ मोहन बिष्ट दीवान सिंह बिष्ट राम सिंह कैड़ा बंशीधर भगत भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू समेत अनेक लोग मौजूद रहे

Advertisement