मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया उत्कृष्ट कार्यों के लिए सुचित्रा जायसवाल को सम्मानित

ख़बर शेयर करें

अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती सुचित्रा जायसवाल को समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सुचित्रा जायसवाल पिछले कई वर्षों से दिव्यांगों जरूरतमंदों वृद्धो विधवाओं एवं निराश्रित लोगों के कल्याण के लिए लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही हैं इसके अलावा उनकी प्रेरणा से अनेक लोगों ने मृत्यु उपरांत जनहित के लिए अपनी देहदान का भी संकल्प भरा है श्रीमती सुचित्रा जायसवाल समय-समय पर सामाजिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का भी प्रमुख हिस्सा रहती हैं उनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें रुद्रपुर में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इधर अनेक सामाजिक संगठनों ने श्रीमती सुचित्रा जायसवाल को सम्मानित किए जाने पर खुशी जताई है संगठनों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस प्रकार से समाज सेवा में सराहनीय कार्य करने वालों को प्रोत्साहन मिलता है तथा लोग समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं हल्द्वानी निवासी श्रीमती सुचित्रा जायसवाल वरिष्ठ समाज सेवी पंकज जायसवाल की धर्मपत्नी हैं