बाल प्रतिभा सम्मान समारोह 14 दिसंबर को

ख़बर शेयर करें

श्रीनगर गढ़वाल। ग्राम्य अंचल की प्रतिभाओं को मंच देने और उन्हें समाज के सामने गौरव के साथ प्रस्तुत करने के उद्देश्य से बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद श्रीनगर द्वारा आगामी 14 दिसंबर 2025 को एक भव्य एवं गरिमामयी सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित तथा बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद के संस्थापक व निदेशक डॉ.अखिलेश चन्द्र चमोला की दूरदर्शी सोच एवं सतत प्रयासों से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन उसी उत्साह और ऊर्जा के साथ संपन्न होने जा रहा है। डॉ.चमोला ने वर्षों पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों की मेधावी प्रतिभाओं के लिए एक ऐसा मंच तैयार किया,जहां शैक्षणिक उत्कृष्टता,रचनात्मकता और सामाजिक कार्यों में अग्रसर विद्यार्थियों को उनके कार्यों के अनुरूप सम्मान मिले। इसी परंपरा के चलते इस वर्ष भी उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,तथा अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गा सिंह भंडारी पूर्व महाप्रबंधक मानव संसाधन (ओएनजीसी) उपस्थित रहेंगे जिनकी उपस्थिति से पूरे आयोजन की गरिमा कई गुना बढ़ने जा रही है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जीवन चंद्र उप्रेती पूर्व अपर सचिव लोकायुक्त उत्तराखंड प्रतिभागियों को प्रेरक उद्बोधन देंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.राकेश मोहन कंडारी करेंगे जिनकी साहित्यिक व सामाजिक समझ समारोह को और प्रभावशाली बनाएगी