राज्य-स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में हल्दूचौड़ के इस स्कूल के बच्चों ने लहराया सफलता का परचम
13 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खो -खो प्रतियोगिता में खष्टी देवी इंटर कॉलेज के चार बच्चों पीयूष ,लक्षीत, निहारिका पटवाल और लक्षिता का चयन हुआ जिसमें उन्होंने सिल्वर मेडल प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया
विद्यालय आने पर बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सच्चिदानंद दुमका द्वारा मेडल ,ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया

इस मौके पर स्कूल प्रबंधक श्री मोहन चंद्र दुर्गापाल , श्री इंद्र सिंह बिष्ट , व्यायाम शिक्षक देवेश गुणवन्त,चंद्रशेखर दुमका ,गोविंद पालीवाल, राजेश बमेटा ,कला भट्ट ,योजना दुमका ,नवनीता दुम्मा , कविता पाठक ,डोली अग्रवाल ,प्रीति गरवाल ,लीला नैनवाल, ममता दुम्का,श्वेता ,चंचल जोशी , नीलम तिवारी ,नरेश ,कमला दुम्का,भावना, कविता पांडे , रजनी ,दीपक भट्ट, वैशाली ,बीना आदि लोगों के द्वारा बच्चों को आशीर्वाद दिया गया
लोगों को सन्मार्गी बनने की प्रेरणा देते शिक्षाविद ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अखिलेश चंद्र चमोला