कल्याणम स्पेशल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

ख़बर शेयर करें

कल्याणम स्पेशल स्कूल में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

कल्याणम स्पेशल स्कूल में बाल दिवस समारोह अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्रीमती मधुर अग्रवाल (Innerwheel Club of Haldwani) तथा श्रीमती सीमा गोयल (Innerwheel Club of Rising Star) और खड़क सिंह बगड़वाल पर्वतीय उत्थान मंच अध्यक्ष और उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष प्रताप चौहान ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में फूंका भाजपा सरकार का पुतला


अतिथियों ने विद्यालय द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं।
कार्यक्रम में बच्चों ने योग, विभिन्न खेल गतिविधियों, तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत शानदार नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों ने खूब सराहा।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता मे फूंका भाजपा सरकार का पुतला

बच्चों के लिए Innerwheel Club of Haldwani और Innerwheel Club of Rising Star की ओर से उपहार वितरित किए गए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर अपार खुशी झलक रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में किसान महासभा ने भाजपा को घेरा, किया जोरदार प्रदर्शन

विद्यालय संरक्षक श्याम सिंह नेगी ने सभी अतिथियों, क्लब सदस्यों, शिक्षकों व सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि कल्याणम स्पेशल स्कूल आगे भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

Advertisement
Ad Ad Ad