सीएम धामी ने की बाबा बौखनाग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, आखिर कौन हैं बाबा बौखनाग

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग के पास नवनिर्मित बाबा बौखनाग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया था. इसके लिए मुख्यमंत्री धामी देहरादून से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सुबह ही रवाना हो चुके थे. यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि एक ऐतिहासिक संकल्प की पूर्णता का प्रतीक भी है.

गौरतलब है कि 2023 में सिलक्यारा सुरंग निर्माण के दौरान हुए हादसे में 41 मजदूर सुरंग के भीतर फंस गए थे. यह स्थिति पूरे देश के लिए चिंता का विषय बन गई थी. मुख्यमंत्री धामी लगातार घटनास्थल पर डटे रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार तथा विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से 17 दिनों के कठिन परिश्रम के बाद सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया. इसी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा बौखनाग के मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था.
सीएम धामी ने अपने संकल्प को किया पूरा
अब उसी संकल्प की पूर्ति करते हुए बाबा बौखनाग मंदिर का निर्माण पूर्ण हुआ है और आज वहां प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. बाबा बौखनाग को स्थानीय जनता सुरंग की रक्षा करने वाले देवता के रूप में मानती है. रेस्क्यू के दौरान भी मजदूरों और स्थानीय लोगों ने बाबा से प्रार्थना की थी.
मुख्यमंत्री धामी की इस पहल को जहां आस्था से जोड़कर देखा जा रहा है, वहीं इसे राज्य की आधारभूत संरचना और आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. बाबा बौखनाग मंदिर अब क्षेत्र में श्रद्धा, संकल्प और सुरंग हादसे से जुड़े साहसिक रेस्क्यू का प्रतीक बन चुका है.
