सीएम ने किया भागवत कथा का पोस्टर लांच, यहां इस दिन से शुरू होगी भागवत कथा
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से काशीपुर शहर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी उमेशानंद जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर भेंट करते हुए श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण पत्र दिया। स्वामी जी ने मुख्यमंत्री जी को कथा का विवरण देते हुए जानकारी दी कि यह भव्य श्रीमद भागवत कथा काशीपुर शहर के श्री रामलीला ग्राउंड में 8 फरवरी से 14 फरवरी तक और जिसका समय दोपहर के 2:00 से 5:00 तक का रहेगा। इस कथा का वाचन सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या भागवत भास्कर कथा व्यास साध्वी सुश्री कालिंदी भारती जी के द्वारा किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा से एक दिन पूर्व छह फरवरी को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई कलश यात्रा पुण्य कथा स्थल पर पहुँचेगी। कलश यात्रा में शहर की सौभाग्यवती महिलाओं के द्वारा कलश उठाए जाएँगे। कलश यात्रा के दौरान छोटे-छोटे बच्चों द्वारा झांकियों को भी प्रस्तुत किया जाएगा, इस कलश यात्रा का शहर के सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के द्वारा शहर के अलग अलग मार्गों पर भव्य स्वागत किया जाएगा। कथा का समापन हवन यज्ञ के साथ 15 फरवरी को होगा। आगे स्वामी जी ने यह भी बताया की कथा व्यास के द्वारा प्रभु श्री कृष्ण जी की कथा के माध्यम से ईश्वर की आध्यात्मिक लीलाओं को उजागर किया जाएगा और इसमें सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए चर्चा भी की जायेगी।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने संस्थान के आध्यात्मिक कार्यक्रम एवं समाज सुधार के कार्यक्रम की बहुत सराहना की और मुख्यमंत्री जी ने स्वामी जी को भागवत कथा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप देवभूमि उत्तराखण्ड में कथा करने जा रहे हैं, यह उत्तराखण्ड वासियों के लिये बहुत ही सौभाग्य की बात है और मुख्यमंत्री जी ने बड़े हर्षों उल्लास और मनोयोग से कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकार कर इस कथा में आने के लिए आश्वस्त किया।
इस भेंट के समय भागवत कथा का पोस्टर मुख्यमंत्री जी द्वारा लॉन्च किया गया।