लालकुआं में कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
लालकुआं में बिंदुखत्ता तथा लालकुआं कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके द्वारा देश को दिए गए अतुलनीय योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि आयरन लेडी के नाम से विख्यात पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने कुशल नेतृत्व से देश को विश्व में एक प्रमुख पहचान दिलाई वे संकल्प की धनी थी तथा देश की तरक्की और खुशहाली में उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया और देश के एकता अखंडता एवं संप्रभुता से कभी उन्होंने समझौता नहीं किया और देश के लिए उन्होंने अपना बलिदान तक दिया जिसका देश सदैव ऋणी रहेगा
इस दौरान वक्ताओं ने इंदिरा गांधी द्वारा देश के विकास में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों का भी वर्णन किया इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विकास पुरुष रामबाबू मिश्रा, हेमवती नंदन दुर्गापाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिंदुखत्ता के अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू महामंत्री प्रदीप सिंह बथ्याल कांग्रेस नेता पूरन सिंह रजवार दीपक बत्रा योगेश उपाध्याय हाजी अयूब अली खीमानंद दुम्का अनूप भाटिया श्रीपाल, कमलेश यादव, जितेंद्र पाल सिंह, मुकेश कुमार, गोपाल बत्रा आदि मौजूद रहे