कांग्रेस ने कैंडल मार्च कर किया जोरदार प्रदर्शन, अंकिता भंडारी को दी श्रद्धांजलि

oplus_136314880

ख़बर शेयर करें

अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित रूप से वीआईपी का नाम आने के बाद जबरदस्त आक्रोश मचा हुआ है जगह-जगह प्रदर्शन के माध्यम से कथित वी आई पी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की जा रही है इसके अलावा पूरे प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग भी उठ रही है सत्ता पक्ष पर इस मामले को लेकर पूरे आक्रामक तेवरों के साथ हमलावर हो रही कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी आंदोलन का बिगुल छेड़ रखा है इसी क्रम में आज लाल कुआं में भी कांग्रेस ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शहर में कैंडल मार्च निकालकर जोरदार नारेबाजी की तथा अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी :रेलवे 30 दिसंबर से शुरू करेगा लालकुआं प्रयागराज माघ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन

कांग्रेस कार्यकर्ता तय समय के अनुसार लाल कुआं गुरुद्वारा मार्केट के समीप एकत्रित हुए और धीरे-धीरे कांग्रेस का कारवां अच्छी खासी संख्या में पहुंच गया इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता के हत्यारों को गोली मारो सालों को तथा अंकिता हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है जैसे गगन भेदी नारे लगाए कांग्रेस का काफिला कैंडल मार्च के साथ जुलूस की शक्ल में तहसील चौराहे तक रवाना हुआ और बाद में अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में कांग्रेस ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला

यहां मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह खनवाल प्रमोद कलोनी पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरन जोशी कांग्रेस नेता कुंदन सिंह मेहता प्रदीप सिंह बथ्याल गिरधर बम कमलेश यादव हेमवती नंदन दुर्गापाल मोहन चंद्र कुराई दीपक बत्रा संदीप पांडे अनमोल सिंह गोविंद दानू विजय सामंत बलवंत सिंह कोरंगा कैलाश दुमका कन्नू दुमका खुशाल मेहता गोवर्धन भट्ट खीमानंद दुम्का मीना कपिल उर्मिला धामी दीपा बिष्ट मुन्नी पांडे समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे