मनरेगा नाम बदलने पर कांग्रेस ने दिया धरना, पूर्व मंत्री समेत अनेकों रहे शामिल

ख़बर शेयर करें

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर चलाई गई कल्याणकारी योजना मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस ने इसे राष्ट्रपिता का अपमान करार देते हुए लालकुआं तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया तथा अविलंब योजना का नाम पूर्व की भांति मनरेगा रखे जाने की मांग की इस अवसर पर कांग्रेस ने 2 मिनट का मौन रख राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की शहर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी तय कार्यक्रम के तहत लालकुआं तहसील प्रांगण में एकत्रित हुए और मनरेगा का नाम बदले जाने पर विरोध जताया वक्ताओं का कहना था कि मनरेगा नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से जुड़ा है ऐसे में राष्ट्रपिता का नाम हटाकर मौजूदा सरकार देश के मान सम्मान और स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कर रही है यहां मुख्य रूप से पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह खनवाल कुंदन सिंह मेहता प्रमोद कलोनी हेमवती नंदन दुर्गापाल पुष्कर सिंह दानू त्रिलोक सिंह बिष्ट मुन्ना सभासद योगेश उपाध्याय हेमंत पांडे भगवत सरन अयूब अली चंदन सिंह बोरा राजपाल राजकुमार शर्मा नरेंद्र बिष्ट गोविंद भट्ट गुरदयाल मेहरा रविशंकर तिवारी शाहिद अहमद अमजद अली माया देवी दीपा पांडे आदि शामिल रहे