मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध करने की योजना बना रहे कांग्रेसी धरे गए

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी दौरे के विरोध की योजना बना रहे युवा काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू के राजपुरा आवास में भारी पुलिस फोर्स दाखिल हो गई इस दौरान हेमन्त साहू के अगवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध करते हुए मुख्यमंत्री वापस जाओ गरीबों के मकानों से लाल निशान हटाओ जैसे जमकर नारे लगाए।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सात के खिलाफ मुकदमा

पुलिस व कार्यकर्ता के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के हेमन्त साहू समेत अन्य लोगों हाऊस अरेस्ट किया।

युवा काग्रेस के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा मुख्यमंत्री लगातार हवा हवाई दौरे सरकारी खजाने को बर्बाद कर रहे जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही राजपुरा समेत हलद्वानी के तमाम इलाकों में लाल निशान लगाकर जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। साहू ने कहा मुख्यमंत्री जब जब डरते हैं तो पुलिस को आगे कर लोकतांत्रिक विरोध को भी कुचलने का कार्य करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खाद्य एवं औषधि सुरक्षा कानून का कड़ाई से पालन जरूरी

युवा नेता दीपा खत्री पार्षद प्रीति आर्या ने कहा हल्द्वानी स्वास्थ व्यवस्था भगवान भरोसे है स्मैक जैसे नशे का कारोबार युवाओं के जीवन को नष्ट कर रही सरकार पुलिस प्रशासन पूरी तरह मौन है।

यह भी पढ़ें 👉  विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना 57वें दिन भी जारी

हाउस अरेस्ट होने वालों में पार्षद प्रीति आर्या दीपा खत्री मयंक गोस्वामी निर्भय खत्री कागज आर्या समेत अन्य लोग थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad