संभावना : भाजपा के फूल से मुकाबला करेंगी कांग्रेस की फूलपति
नगर निकाय चुनाव जल्दी होने की संभावना के बीच अब कांग्रेस और भाजपा के संभावित दावेदारों के नाम प्रमुखता से सामने आने लगे हैं लालकुआं में इस सीट के ओबीसी महिला होने के बाद काफी हद तक अब तस्वीर साफ होने लगी है कि कांग्रेस से कौन उम्मीदवार होगा और बीजेपी किसे चुनावी समर में उतारेगी लेकिन दो नाम प्रमुखता से हर किसी की जुबान पर है इसमें भाजपा से सर्वाधिक राजलक्ष्मी पंडित के नाम की चर्चा है तो कांग्रेस से फूलपति यादव उम्मीदवार होंगी

इस प्रकार की भी अटकलें लगाई जा रही है हालांकि अंतिम समय तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन बात अगर कांग्रेस से करें तो ओबीसी होने की स्थिति में काफी पूर्व से ही कमलेश यादव का नाम चर्चा में रहा और ओबीसी महिला होने पर उनकी धर्मपत्नी फूलपति यादव के नाम की अब चर्चा बेहद तेजी से है बकायदा उन्होंने इसके लिए अपनी तैयारी भी तेज कर दी है ऐसे में कोई बड़ा उलट फेर नहीं हुआ तो माना जा रहा है कि भाजपा के फूल से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस फूल पति को चुनावी मैदान में उतार सकती है
बिंदुखत्ता उत्तरायणी महोत्सव में आशीर्वाद देने पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति
समाज के रहमो करम पर टिकी है रविकुमार की जिंदगी, पीड़ित की मां ने सुनाई आपबीती ,लालकुआं से पत्रकार मुकेश कुमार की रिपोर्ट ,
हल्दूचौड़ कौतिक महोत्सव में जबरदस्त उत्साह
रेलकर्मियों को उपलब्ध कराए गए जीपीएस ट्रैकर
मानव उत्थान सेवा समिति ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल