लालकुआं में कंटेनर ने मारी बाइक को टक्कर बाल बाल बचा बाइक सवार
यहां वीआईपी गेट के समीप बीती शाम एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत लालकुआं वार्ड नंबर 2 निवासी युवा कर्मचारी कंटेनर तथा बाइक के बीच भिड़ंत में बाल-बाल बच गया कर्मचारी के पांव में चोट आई है फिलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है सार्थक वाणिज्यिक लिमिटेड में कार्यरत राजेश्वर दुबे कल शाम अपने कंपनी के काम से सेंचुरी पेपर मिल गये थे तथा बाइक को गेट के बाहर ढाबों के समीप खड़ा किया था वह वापस अपनी बाइक से आई रहे थे कि सामने से आ रहे कंटेनर से उनकी बाइक टकरा गई बाइक को काफी नुकसान हुआ है लेकिन सौभाग्य बस राजेश्वर दुबे बाल-बाल बच गए हालांकि उनके पांव में चोट आई है जिसका उपचार चल रहा है
बिंदुखत्ता उत्तरायणी महोत्सव में आशीर्वाद देने पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति
रेलकर्मियों को उपलब्ध कराए गए जीपीएस ट्रैकर
मानव उत्थान सेवा समिति ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल