पेड़ से लटका मिला गायब अधेड़ का शव
6 दिन से गायब अधेड़ का पेड़ से टँगा मिला शव
पुलिस को सूचना देने के बाद अधेड़ को खोज नहीं सकी थी पुलिस
जमीन के विवाद में अपहरण के बाद हत्या कर शव को पेड़ से टांगने का पत्नी ने लगाया आरोप
कौशाम्बी। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौराई बुजुर्ग गांव का अधेड़ 6 दिनों पहले देवीगंज बाजार से अचानक गायब हो गया था मामले की सूचना उसकी पत्नी ने पुलिस को दी थी गायब होने के दूसरे दिन पति का फोन आया था जिसमें उसने बताया था कि उसे पकड़ कर मारा पीटा गया है पत्नी ने आशंका भी जताई थी कि उसके पति की हत्या की जा सकती है लेकिन गायब अधेड़ को पुलिस खोज नहीं सकी और रविवार की सुबह अधेड़ का शव पेड़ से टंगा हुआ मिला है महिला ने गांव के पिता पुत्र सहित कई लोगों पर हत्या कर शव को पेड़ से टांगने का आरोप लगाया है।
घटनाक्रम के मुताबिक कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के सौराई बुजुर्ग गांव निवासी केवल चन्द्र प्रजापति पुत्र रामचंद्र प्रजापति 11 फरवरी को दिनदहाड़े 2:00 बजे देवीगंज चौराहे से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए थे आशंका जताई जा रही थी कि कुछ लोग उनको बहला फुसलाकर भरे बाजार से चार पहिया गाड़ी से उठा ले गए थे बाजार से केवल चंद्र प्रजापति पुत्र रामचंद्र प्रजापति के गायब होने के मामले की जानकारी उनकी पत्नी ने पुलिस को दी थी गायब होने के दूसरे दिन पत्नी के पास केवल चंद का फोन आया था जिसमें वह बता रहे थे कि उनके साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई है और कहीं गुप्त स्थान पर उन्हें रखा गया है इस बात की जानकारी भी पत्नी ने पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने केवल चंद्र के गायब होने के मामले को रद्दी में डाल दिया खोजबीन नहीं किया धीरे-धीरे 6 दिन बीत गया लेकिन पुलिस इसको सामान्य घटना मानकर हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही 16 फरवरी की सुबह गांव के बाहर पेड़ में केवल चंद्र की लाश लटक रही थी आसपास के लोग जब खेतों की ओर जा रहे थे तो लाश लटकता देखा जंगल की आग की तरह बात पूरे गांव क्षेत्र में फैल गई मामले की जानकारी मिली तो परिवार के लोग भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने पेड़ से शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की पत्नी उषा देवी ने पिता पुत्र सहित कई लोगों पर जमीन के विवाद में अपहरण के बाद हत्या कर शव को पेड़ से टांगने का आरोप लगाया है।
सुशील केशरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ
