यहां सत्संग में उमड़े श्रद्धालु
लालकुआं काली मंदिर में आयोजित सत्संग में उमड़े श्रद्धालु
लालकुआं नगर के बंगाली कॉलोनी स्थित काली मंदिर में आयोजित सत्संग में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया यहां मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी की शिष्या महात्मा प्रचारिका बाई जी एवं साध्वी मीना बहन ने सत्संग की महिमा का बहुत ही सुंदर वर्णन किया

तथा जगत जननी मां काली की महिमा से ओतप्रोत सुंदर भजन भी प्रस्तुत किया इस दौरान बताया गया कि सत्संग से व्यक्ति को विवेक की प्राप्ति होती है और विवेकशील व्यक्ति ही सन्मार्ग पर चलते हुए सफलता को प्राप्त करता है यहां मुख्य रूप से स्वामीनाथ पंडित माला मौर्य दीपा समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे
Advertisement
हल्द्वानी में मनाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस