देवी भागवत में उमड़े श्रद्धालु, जमकर थिरकीं कांग्रेस की पूर्व स्टार प्रचारक
जनपद नैनीताल के बिंदुखत्ता स्थित इंदिरा नगर में चल रही श्रीमद् देवी भागवत में गजब का उत्साह छाया हुआ है श्रद्धालु बड़े ही श्रद्धा भाव से ज्ञान वैभव शक्ति विद्या बुद्धि मुक्ति की देवी का बहुत ही सुंदर वर्णन कथा वाचक युवा व्यास व्योम त्रिपाठी के मुखारविंद से सुन रहे हैं जय मां हाट कालिका मंदिर के प्रांगण में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा के दौरान युवा कथा वाचक व्योम त्रिपाठी ने श्रीमद् देवी भागवत को साक्षात कामधेनु बताया
जिसके श्रवण से जगत जननी मां भगवती की कृपा प्राप्त होती है और मनुष्य को वह सब प्राप्त हो जाता है जो उसके जीवन के कल्याण के लिए आवश्यक होता है उन्होंने कहा कि वैसे तो श्रीमद् देवी भागवत के लिए स्थान आदि का कोई बंधन नहीं है पवित्र एवं श्रद्धा भाव से इसका आयोजन कहीं भी किया जा सकता है लेकिन साक्षात मां हाट कालिका के प्रांगण में यदि श्रीमद् देवी भागवत हो तो इसका फल कोटी गुना बढ़ जाता है वे लोग परम सौभाग्यशाली हैं
जो मां हाट कालिका मंदिर के पवित्र प्रांगण में उपस्थित होकर श्रीमद् देवी भागवत का अमृत पान कर रहे हैं इस अवसर पर मुख्य अजमान कैलाश जोशी उनके धर्मपत्नी श्रीमती मंजू जोशी के अलावा हरिदत्त जोशी मुन्नी देवी श्रीमती बीना जोशी अर्जुन नाथ गोस्वामी महेश फुलारा राजेंद्र सिंह चौहान समाजसेवी शेखर जोशी मंदिर के पुजारी कृष्णानंद पांडे गोविंद फुलारा दीपक पाठक बिशन सिंह पपोला धन गिरी समेत अनेक को श्रद्धालु मौजूद रहे इससे पूर्व कथा प्रवचन के मध्य में सुंदर भजन कीर्तनों की प्रस्तुति ने भी श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया