श्रीमद् भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु
हल्द्वानी। काठगोदाम में फिल्टर हाउस के समीप गोल्ज्यू मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है ज्ञान भक्ति और वैराग्य की आध्यात्मिक गंगा में गोता लगाकर श्रद्धालु खुद के जीवन को धन्य बना रहे हैं आज भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव का बहुत ही सुंदर प्रसंग सुनाया गया
कान्हा के स्वागत की तैयारी में सुबह से ही कथा पंडाल को भव्य रूप से सजाया गया था श्रद्धालु कान्हा के जन्मोत्सव पर गुब्बारे प्रसाद मिष्ठान इत्यादि लेकर आए थे कथा व्यास कपिल देव जी महाराज ने कहा कि श्री हरि नारायण ने द्वापर युग में कृष्ण अवतार लिया क्योंकि जब-जब धर्म की हानि होती है अधर्म एवं पाप की वृद्धि होती है तब तब प्रभु मानव रूप में अवतरित होकर धर्म की स्थापना करने के लिए इस धरा धाम में आते हैं कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य के समस्त संतापों का निराकरण हो जाता है और उसे साक्षात योगेश्वर भगवान की कृपा प्राप्त होती है उन्होंने कहा कि भागवत का अर्थ है समस्त वेद पुराणों का सार जिसे नारद आदि देव ऋषि ने गाया हो और जिसकी समस्त लोकों में वंदना की गई हो और जो मनुष्य को भवसागर से पार लगा देता है इस अवसर पर सुबह से ही कथा पंडाल पर विशेष उत्साह दिखाई दिया और बड़ी संख्या में उमड़ कर श्रद्धालुओं ने भागवत कथा अमृत का रसपान किया यह मुख्य यजमान जमान शैलेंद्र भंडारी उनकी धर्मपत्नी बबीता भंडारी समेत ललित साह, विमला भंडारी, डूंगर सिंह सांगुडी, नीरु पांडे, पुष्पा भंडारी, लक्ष्मी रजवार सहित अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे।