श्री कृष्ण सुदामा मिलन का प्रसंग सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु
पातालेश्वर महादेव मंदिर हिरन बाबा आश्रम हल्दूचौड़ में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में आज श्री कृष्ण सुदामा मिलन का बहुत ही मनोहारी प्रसंग सुनाया गया कथावाचक आचार्य बसंत बल्लभ पांडे ने कहा कि सुदामा कृष्ण के मित्र भी हैं और भक्त भी हैं और द्वारकाधीश अपने बचपन के मित्र का नाम सुनते ही उनसे मिलने के लिए नंगे पांव दौड़े चले आते हैं जो मित्रता की सर्वोच्च पराकाष्ठा को सिद्ध करता है

इस अवसर पर श्री कृष्ण रुक्मणी एवं सुदामा का भी सुंदर अभिनय स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया ज्ञान भक्ति व वैराग्य की त्रिवेणी में श्रद्धालु बहुत ही तन्मयता के साथ श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं राजा परीक्षित द्वारा मुनि सुकदेव से पूछे गए अनेक प्रश्नों का जिज्ञासाओं का सुंदर वर्णन भी कथावाचक आचार्य बसंत बल्लभ पांडे द्वारा किया जा रहा है यहां मुख्य रूप से ग्राम प्रधान राधा भट्ट खीमानंद पांडे दिनेश जोशी कैप्टन गिरीश जोशी भुवन फुलारा नारायण दत्त भट्ट शंभू दत्त नैनवाल केवल मिश्रा कैलाश भट्ट प्रधान पुजारी राकेश पाठक समेत अन्य को श्रद्धालु मौजूद रहे
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर स्वामी मुक्तानंद गिरि जी महाराज 20 नवंबर को लालकुआं आएंगे
रेलवे के इन कर्मचारियों को मिला सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ अवार्ड