धूमधाम से मनाई गई दुग्ध संघ की हीरक जयंती

नैनीताल जिला उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं की हीरक जयंती आज हल्द्वानी के संकल्प बैंक्विट हॉल में धूमधाम से मनाई गई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच श्वेत क्रांति के क्षेत्र में लिए गए संकल्प डायमंड जुबली का हिस्सा रहे दुग्ध संघ का 75 वर्ष का गौरवशाली इतिहास जो उसके दुग्ध उत्पादकों के विश्वास पर खरा उतरने की गाथा बयां कर रहा है और तमाम ब्रांडेड कंपनियों के धमक के बावजूद आंचल ब्रांड का शीर्ष पर बने रहना उसकी गुणवत्ता और विश्वसनीयता को साबित करता है इस दौरान दुग्ध संघ ने 277.84 करोड़ का बजट वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में पारित किया और दुग्ध उत्पादकों को आगामी वर्ष में दुग्ध मूल्य में ₹2 बढ़ोतरी का भी तोहफा देने का ऐलान किया दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और समस्त दुग्ध संघ की ओर से दुग्ध संघ को श्वेत क्रांति के क्षेत्र में पूरे देश में विशेष पहचान दिलाए जाने का भी भरोसा दिलाया उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादों के हितों को पूरा करना उनके उत्पादन का समुचित मूल्य दिलाना एवं उनकी हर समस्या का समाधान करना संघ की प्राथमिकता है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हल्द्वानी के महापौर गजराज बिष्ट ने कहा कि दुग्ध संघ ने अपने कर्मठ अधिकारियों कर्मचारियों एवं दुग्ध उत्पादकों के बेहतर सामंजस्य से आंचल ब्रांड को विशेष पहचान दिलाई है आज आंचल एक जाना पहचाना नाम है ग्रामीण अंचल से लेकर महानगरों तक आंचल ने लोगों का भरोसा जीता है यही वजह है कि आज आंचल मिल्क के साथ-साथ आंचल दूध से बने दुग्ध पदार्थों की भी डिमांड बड़ी है इस अवसर पर दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल राज्य मंत्री डॉ अनिल कपूर डब्बू सुरेश भट्ट यूसीडीएफ के पूर्व अध्यक्ष संजय किरौला के दुग्ध संघ के समस्त डायरेक्टर वित्त प्रभारी उमेश पढालनी मार्केटिंग इंचार्ज संजय भाकुनी, पूर्व डायरेक्टर प्रमोद कलोनी भगवान सिंह धामी, चेयरमैन प्रतिनिधि सानू भाई समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन वित्त प्रभारी संजय भाकुनी ने किया