केवल गंगाजल पीकर कर रहे हैं कठोर साधना

वर्ष 2021 से घर में रहकर ही अखंड साधना कर रहे दूर संचार विभाग के रिटायर्ड अधिकारी संचार श्री अवार्ड से सम्मानित हरिश्चंद्र कांडपाल ने अब केवल गंगाजल के सहारे अपनी साधना शुरू कर दी है हरिश्चंद्र कांडपाल ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि की शुरुआत से ही उन्होंने उन्होंने अब अन्न एवं फलों का त्याग कर दिया है वह दूध चाय इत्यादि तरल पदार्थ भी नहीं ले रहे हैं केवल गंगाजल मिश्रित कर जल ग्रहण कर रहे हैं साधना के अनमोल क्षणों में से कुछ पल निकाल कर आए हरिश्चंद्र से पूछा गया कि इतने कठोर साधना से क्या उनके शरीर पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ रहा है और शरीर की रक्षा भी तो धर्म है इस पर उन्होंने कहा कि गंगाजल पीने से उन्हें स्फूर्ति मिल रही है और उन्हें भूख प्यास का कोई एहसास नहीं हो रहा है 73 वर्षीय हरिश्चंद्र कांडपाल जी के दर्शन हल्दूचौड़ के बच्ची धर्मा गांव में जाकर किए जा सकते हैं


