हल्द्वानी में ब्लड डोनर्स को डॉक्टर पंत ने भेंट किए ये सुंदर उपहार
पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं प्रख्यात पर्यावरण विद डॉक्टर आशुतोष पंत हरित क्रांति के क्षेत्र में की जा रही अपनी शानदार मुहिम के लिए जाने जाते हैं अब तक 4,30,000 पौधों का निशुल्क वितरण कर चुके डॉक्टर आशुतोष पंत के भीतर समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है वह धरती को हरा भरा रखने की शानदार मुहिम के अलावा लोगों को आयुर्वेद के जरिए निरोगी रहने की भी निशुल्क सलाह देते हैं डॉक्टर आशुतोष पंत ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के उत्साह वर्धन के लिए फिर एक नई पहल शुरू की आपकी दफा उन्होंने रक्त दाताओं के उत्साह वर्धन के लिए उन्हें सुख एवं समृद्धि के प्रतीक के रूप में फलदार पौधे भेंट किए अपने आप में यह एक यूनिक गिफ्ट कहा जा सकता है डॉक्टर पंत का मानना है कि फलदार पौधा सुख समृद्धि उन्नति का प्रतीक है लिहाजा इन पौधों को रक्तदान दाताओं को भेंट कर उन्होंने उनके यशस्वी जीवन की प्रार्थना की है डॉक्टर पंत ने यह शानदार कार्य हल्द्वानी के नवाबी रोड स्थित रूद्राक्ष बैंक्विट हॉल में संपन्न किया जहां विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर उन्हें देवभूमि फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था डॉ पंत का कहना है कि व्यक्ति के द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जान बचा सकता है अतः रक्तदान को जीवन दान भी कहते हैं ठीक इसी प्रकार से जब एक न्हा पौधा कल के दिन एक बड़ा वृक्ष बनेगा तो वह पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन देकर अनेक लोगों का प्राणों का संचार करेगा