डॉक्टर पंत का शीतकालीन वृक्षारोपण अभियान जारी, पर्वतीय क्षेत्रों में भेंट कर रहे हैं अखरोट के पौधे
प्रमुख पर्यावरणविद् प्रकृति के अनन्य उपासक पूर्व जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशुतोष पंत वर्तमान में शीतकालीन वृक्षारोपण अभियान के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में अखरोट के पौधे निशुल्क भेंट कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं तथा परोपकार की एक अतुलनीय पहल भी उनके द्वारा की जा रही है डॉ आशुतोष पंत प्रमुख पर्यावरण विद् हैं और वह अपनी सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली पेंशन का एक बड़ा हिस्सा पर्यावरण संरक्षण में खर्च कर देते हैं पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में भौगोलिक परिस्थितियों एवं जलवायु के आधार पर उनके द्वारा निशुल्क पौधे भेंट किए जाते हैं अब तक वह तकरीबन 5 लाख से ज्यादा पौधे भेंट कर चुके हैं उन्होंने वर्तमान में शीतकालीन वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है जो 20 फरवरी तक चलेगा बीते दिवस उन्होंने जनपद नैनीताल के नथुवाखान क्षेत्र के रीटा पोखरा शिमायल रैकवाल में अखरोट के पौधे भेंट किये इससे पूर्व उन्होंने 27 जनवरी को नैनीताल जनपद के सुयाल बाड़ी क्षेत्र में 300 से ज्यादा अखरोट के पौधे भेंट किये डॉ आशुतोष पंत ने विधायक सरिता आर्या राज्य मंत्री नवीन वर्मा जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी श्री विष्णु जी श्री सागर जी भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट के अलावा प्रताप सिंह रैकवाल और दीपक सिंह का भी आभार व्यक्त किया दो पंत ने बताया कि प्रताप रैकवाल जी के द्वारा पौधों को पहुंचाने के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था की गई
भाजपा को और अधिक मजबूत बनाएंगी तारा पांडे
सद्भावना सम्मेलन की तैयारी को लेकर कल 10:00 बजे से होगी बैठक
लालकुआं में समाज सेवियों ने बांटी खिचड़ी