मदरसन कंपनी के ड्राइवर को पीटकर अधमरा किया

ख़बर शेयर करें

बिंदुखत्ता (लालकुआं) निवासी मदरसन कम्पनी के ड्राइवर तेज सिंह राजपूत को हमलावरों द्वारा पीटकर अधमरा किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में दी गई तहरीर के मुताबिक सुबह तड़के जब मदरसन कम्पनी के ड्राइवर तेज सिंह अपनी कर्मचारियों को बस से लाने –ले जाने की ड्यूटी के तहत कंपनी के बाहर खड़े थे तो कंपनी के श्रमिक भास्कर पाण्डेय ने अपने

अन्य 25–30 कर्मचारी दोस्तो के साथ मिलकर ड्राइवर तेज सिंह को बुरी तरह पीट डाला। जब ड्राइवर ने बचाव करना चाहा तो उक्त भास्कर पाण्डेय व अन्य ने ईट, पत्थर,डंडों से बुरी तरह हमला किया। सिर पर चोट लगने से ड्राइवर बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गए। वहां पहुंची पुलिस की मदद से ड्राइवर को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके सिर पर 6 और मुंह में 3 टांके लगे हैं।
ड्राइवर तेज सिंह की पत्नी तारा ने बताया कि उक्त श्रमिक भास्कर पाण्डेय ने उनके पति को जान से मारने की नियत से हमला किया था। उनके पति के अनुसार कल रात को शिफ्ट छोड़ने जाते समय उक्त श्रमिक भास्कर पाण्डेय से किसी बात पर बहस हुई थी। सुबह जब उनके पति शिफ्ट लेने आए तो उक्त श्रमिक भास्कर पाण्डेय पहले से ही हमला करने की नियत से तैयार था। इसके लिए उसने अन्य श्रमिकों को भी अपने पक्ष में हमला करने के लिए तैयार कर लिया था। हमला करने और कानून से बचने के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में अपना फर्जी मेडिकल तैयार करने के दौरान तक हमलावर एक ही बात मेरे पति और मुझसे कह रहा था कि तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते क्योंकि लालकुआं विधायक के प्रतिनिधि सोनू पाण्डेय हमारा करीबी रिश्तेदार है। पुलिस में रिपोर्ट लिखने से भी पुलिस कार्यवाही नहीं होगी।
घायल ड्राइवर तेज सिंह की पत्नी तारा ने कहा कि हमने पुलिस चौकी हल्दुचोड़ में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है। लेकिन उक्त अपराधी तत्वों और उनकी ऊंची पहुंच से हम भयभीत हैं। हम चाहते है कि पुलिस प्रशासन जल्द ही प्राथमिकी दर्ज करके उनके अपराधी तत्वों पर कार्यवाही करे और मेरे पति को सुरक्षा देकर हमें भयमुक्त करे। मेरे पति गंभीर रूप से घायल होने के कारण अस्पताल में ही भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  2027 में अनेक राज्यों में होगा सत्ता परिवर्तन ज्योतिषाचार्य ने की भविष्यवाणी

तारा
9068945602

Advertisement
Ad Ad Ad