डीआरएम ने किया रेलवे के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने गुरसहायगंज एवं फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किये गये पुनर्विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता परखी और संबंधित को निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे ने किया सतर्कता सेमिनार का आयोजन

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रावतपुर, बिल्हौर एवं शमशाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के निमित्त वीआईपी रूम महिला एवं पुरुष प्रतीक्षालय कक्ष, प्लेटफार्म के विस्तारीकारण, यात्री छाजन एवं स्टेशन पर लगी पीपी शेल्टर एवं आरसी बेंचेज, वाटर बूथ, डस्ट बीन, पंखे एवं विद्युत प्रकाश समेत स्टेशन सुंदरीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित को निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन भवन एवं स्टेशन परिसर में साफ-सफाई रखने एवं कूड़ा-कचरा प्रबंधन का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  125 वीं हंस जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

इस निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक/गति शक्ति मोहम्मद शमीम, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री भारत भूषण, मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जगदीप, मंडल इंजीनियर (सिग्नल एवं दूरसंचार) श्री धनंजय एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री राजेश कुशवाहा उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
इज्जतनगर।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad