बिंदुखत्ता मे फूंका भाजपा सरकार का पुतला
29/12/25
प्रेस विज्ञप्ति
बलात्कारियों व हत्यारों को बचाने के खिलाफ उत्तराखंड सरकार, उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार का संयुक्त पुतला दहन व प्रदर्शन!!
आज 29/12/25 को काररोड बिंदुखत्ता (लालकुआं) में प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र और इंकलाबी मजदुर केन्द्र ने संयुक्त रूप से उत्तराखण्ड की अंकिता भण्डारी और उन्नाव (ऊ०प्र०) बलात्कार पीड़ीता को न्याय दिलाने एवं दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा बलात्कारी हत्यारा कुलदीप सिंह सेंगर को आजीवन कारावास की सजा को निरस्त करने एवं अंकित भण्डारी हत्याकाण्ड में उजागर हुए VIP के नाम को संरक्षण देने के विरोध स्वरूप प्रदर्शन एवं धामी, योगी और मोदी सरकार का पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा की इन दोनों बेटियों के साथ जो हुआ और आज तक देश के न्यायपसन्द लोग जिने आस थी की हमारे देश की बेटियों के साथ अन्याय और बलात्कार हुआ उनको न्याय जरूर मिलेगी । उन सभी लोगो को दिल्ली हाईकोर्ट के नये फैसले ने और VIP का नाम उजागर होने के बाद उसको संरक्षण देने की कवायद ने हम सभी को अन्दर तक झकझोर दिया है
प्रमएके के कार्यकताओ ने बताया की वर्तमान धामी, योगी और मोदी सरकार सबसे घृणित, पतित, वीभत्स, कुण्ठित और महिला विरोधी सरकार है जिन्होने महिला सशक्तिकरण, बेरी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बहुत हो गयी महिलाओं पर वार अबकी बार धामी, योगी और मोदी सरकार , के सुनने में सुनहरे लगने वाले जैसे नारे दिये थे।
सितम्बर 2022 में अंकिता भण्डारी की हत्या, कथित तोर पर किसी VIP गेस्ट को स्पेशल सर्विस देने से मना करने पर कि गयी थी, लगभग सवा तीन साल बाद उस VIP का नाम सामने आ रहा है जो है भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव, दुष्यंत कुमार गौतम, ये भारत के सबसे संस्कारी पार्टी के सबरो संस्कारवान व्यक्ति है।
इंकलाबी मजदूर केंद्र के साथियों ने कहा की 23 दुसम्बर को दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्नाव (यु.पी.) बलात्कार एवं हत्या केस का दोषी भाजपा का पूर्व विधायक कुलदीप
सेंगर की आजीवन कारावास की सजा को निलंधित करते हुए जमानत दे दी। देश की मेहनतकश जनता को हमेशा से आस लगी रहती है कि अगर उन्हें कही न्याय नही मिलेगा तो उन्हे भारतीय न्यायलयो में न्याय जरूर मिलेगा लेकिन इस फैसले ने यही यही साबित किया की ताकतवर ओर रसुखदार लोग महां से भी बच निकलते हैं।
क्या यही हमारे शासको का हिन्दु राष्ट्र है, जहां बेटियों का हस्र ऐसा होगा मणिपुर से लेकर , गुजरात, मध्यप्रदेश कश्मीर और पुरे देश में यही हो रहा है।
एक तरफ ये फासीवाद सरकार साम्प्रदायिक उन्माद फैलाकर देश की जनता को धर्म ,जाति , नस्ल हर तरीके के भेदभाव में उलझाकर देश के बहु-बेरियों की बेआबरू को तार-तार कर रही है दूसरी और पाखंडपुर्ण और झुठे नारे दे रही है।
आज हमे इन हिन्दू संस्कृति के रक्षक के ठेकेदारों की असल मंसूबे को समझना होगा और हर उस होने वाले हिंसा के खिलाफ आवाज उठानी होगी
लो घर की चारदिवारी से होते हुए किसी कार्य क्षेत्र वाला संस्थान हो या ये घृणित, पतित, पतनशील भरा पूंजीवादी समाज हो जहां बेटीयो और स्त्रियों को महज उपभोग की वस्तु समझा जाता है।
हमें एक नये समाज, मजदुर राज समाजवाद की स्थापना के लिए आना होगा
●- फिलवक्त हम यही मांग करते है की इस बेशर्म धामी सरकार में थोड़ी सी भी शर्म बची है तो अंकिता भण्डारी केस उजागर वीआईपी के नाम से जुड़ी सभी आडियो विडियो की फरेंसिक जांच हो और CBI को इसकी मुख्य जिम्मेदारी सौंपी जाएं।
●कुलदीप सेंगर जैसे हत्यारे और बलात्कारी को राजनीतिक संरक्षण देने पर रोक लगायी जाए एवं इसकी उम्रकैद की सजा दुबारा बहाल किया जाए।
कार्यक्रम में प्रमएके से पुष्पा, बिन्दु, काजल, कमला, विमला,आशा, रेखा, मुन्नी,हरुली, शशि, माया,पारवती, इंद्रा,दीपा,मीतू,सुनीता,अनिताभक्पा माले से उर्मिला
इमके से पंकज, अखिलेश, मुकेश , नीरज, बाबूलाल
उमेश, प्रेम ,प्रकाश, गिरधर ,प्रह्लाद आदि साथी गण मौजूद रहें !!
आंगनबाड़ी केंद्र में वितरित की गईं निशुल्क जैकेट, बाल्यावस्था में देश भक्ति की प्रेरणा देना सराहनीय: लोटनी