प्रख्यात कथावाचक डॉ मनोज पांडे ने सुनाई ब्रह्मवैवर्त पुराण की महिमा

प्रख्यात कथा वाचक डॉक्टर मनोज पांडे ने ब्रह्मवैवर्त पुराण के महत्व का वर्णन करते हुए बताया कि इसका श्रवण कलिकाल के समस्त पाप और संताप से मुक्ति दिला देता है कथा वाचक मनोज पांडे जनपद अल्मोड़ा के बांसुलीसेरा स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करा रहे हैं उन्होंने कहा कि इस संपूर्ण ब्रह्मांड का केंद्र भगवान श्री कृष्णा हैं जिनका निवास गोलोक धाम बताया गया है और वह गोलोक धाम से ही संपूर्ण सृष्टि का संचालन करते हैं

उन्होंने कहा कि ब्रह्मवैवर्त पुराण के माध्यम से हमें सृष्टि निर्माण की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है यह पुराण अत्यंत पवित्र एवं पावन है श्रद्धापूर्वक इसका श्रवण करने से मन वचन एवं कर्म से उत्पन्न होने वाले समस्त पाप एवं दैहिक दैविक और भौतिक तीनों प्रकार के संताप सब दूर हो जाते हैं उन्होंने बताया कि 17 अगस्त से शुरू हुई है पावन कथा 27 अगस्त तकचलेगी उल्लेखनीय है कि हल्दूचौड़ निवासी डॉक्टर मनोज पांडे उच्च कोटि के कथा वाचक के रूप में सुविख्यात हैं
