जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी से रोष हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में किया घेराव
जाति विशेष के लिए सोशल मीडिया में की गई अभद्र टिप्पणी से जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया गुस्साए लोगों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में तहरीर दी है फिलहाल कुछ लोग मामले में समझौता कराने की भी कोशिश में लगे हैं हल्दूचौड़ चौकी पहुंचे वरिष्ठ समाज सेवी इंद्रपाल आर्य एवं उनके साथ गए लोगों ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति द्वारा जाति विशेष के लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है जो बिल्कुल भी क्षमा के योग्य नहीं है

इंद्रपाल आर्य ने चौकी में मौजूद उप निरीक्षक से कहा कि सुसंगत धाराओं में अविलंब मुकदमा दर्ज किया जाए हालांकि इस बीच कुछ लोग आरोपी के नाबालिग होने का हवाला देते हुए मामले में समझौता किए जाने की भी बात कर रहे हैं कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करना एवं अभद्र टिप्पणी करने से लोगों में जबरदस्त रोष देखा जा रहा है
मानव उत्थान सेवा समिति की कर्मठ कार्यकर्ता रहीं बसंती देवी कांडपाल की प्रथम पुण्यतिथि 20 जनवरी को