कड़ाके की ठंड में बेजुबान भी हुए हलकान
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250105-WA0016.jpg)
कड़ाके की ठंड में हर कोई हलकान है इस ठंड का असर बेजुबानों पर भी पड़ रहा है बेजुबान सुबह और शाम की कंपकंपाती सर्दी में अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2025/01/1000944897.jpg)
इस समाचार में एक फोटो हल्द्वानी मंगल पड़ाव विक्रम स्टैंड के समीप की है जहां सुबह-सुबह जबरदस्त शीत लहर के बीच अलाव में बेजुबानों का झुंड बैठकर सर्दी से बचाव कर रहा था तो दूसरा फोटो लाल कुआं कोतवाली के सामने का है जहां अलाव के समीप बेजुबान राहत लेते नजर आये उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्या में गोवंश की दुर्दशा हो रही है और लोग अपना स्वार्थ सिद्धि के बाद इन्हें फिर निराश्रित आवारा सड़क पर छोड़ देते हैं जिससे इन्हें तमाम प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
Advertisement
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)