शोभा यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

गौधाम हल्दूचौड़ से निकला श्रद्धा का सैलाब आज अदभुत नजारा प्रस्तुत कर रहा था हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब हरे कृष्ण महामंत्र की गूंज के साथ श्रद्धा और उल्लास से सराबोर होते हुए जब भव्य शोभायात्रा का हिस्सा बना तो माहौल भक्ति रस से गुंजायमान हो गया महिला श्रद्धालुओं के द्वारा धारण किया गया तुलसी दल से सुसज्जित मंगल कलश शोभायात्रा की अनुपम छठा बिखेर रहा था तो वही सुंदर झांकियां में कृष्ण भक्ति से गूंजते गीतों की शानदार प्रस्तुति यात्रा को भव्य एवं दिव्य वातावरण से ओतप्रोत कर रही थी शोभायात्रा पथ पर जगह-जगह लोग पुष्प वर्षा कर कान्हा के श्री चरणों में श्रद्धा से शीश नवा रहे थे हर वर्ष आस्था के पथ पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ता दिखाई देता है लेकिन इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या विगत वर्षों की अपेक्षा कहीं ज्यादा थी यत्र तत्र सर्वत्र हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे , हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे की गूंज सुनाई दे रही थी गौधाम हल्दूचौड़ से शोभायात्रा के आगमन की खबर जैसे लोगों को मिली तो लोग जगह-जगह जहां पर भी स्थान मिला खड़े होकर शोभायात्रा का बेसब्री से इंतजार करते दिखाई दिए और इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने के लिए हर कोई उत्सुक दिखाई दे रहा था
