प्रख्यात कथा वाचिका ज्योत्सना पांडे को पितृ शोक
प्रख्यात कथा वाचिका हिमसुता ज्योत्सना पांडे के पिता गणेश दत्त पांडे जी का निधन हो गया वे 77 वर्ष के थे गणेश दत्त पांडे प्रख्यात ज्योतिष एवं विभिन्न धर्म ग्रंथो पर गहन जानकारी रखने वाले व्यक्तित्व के धनी थे पंडित गणेश दत्त पांडे की गिनती उत्तराखंड के उच्च कोटि के ज्योतिष एवं कर्मकांड के जानकारों के रूप में होती थी गीता रामायण उपनिषद भागवत पुराण इत्यादि में उनकी अच्छी पकड़ थी बेहद मृदुभाषी व्यवहार कुशल गणेश दत्त पांडे अपने पीछे अपनी पत्नी चार बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं उनके निधन पर अल्मोड़ा के सांसद तथा केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य विधायक मदन सिंह बिष्ट विधायक मोहन सिंह मेहरा विधायक मनोज तिवारी के अलावा कथावाचक दुर्गा दत्त त्रिपाठी बसंत बल्लभ पांडे डॉक्टर मनोज पांडे आचार्य ब्रजराज जोशी अखिलेश चमोला समेत अनेक लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त कर परम पिता परमात्मा से दिवंगत की आत्मा की शांति की कामना की है तथा शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है
लालकुआं में मकर संक्रांति पर विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने बांटे कंबल
बिंदुखत्ता उत्तरायणी महोत्सव में आशीर्वाद देने पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति
समाज के रहमो करम पर टिकी है रविकुमार की जिंदगी, पीड़ित की मां ने सुनाई आपबीती ,लालकुआं से पत्रकार मुकेश कुमार की रिपोर्ट ,