अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 14 दिसंबर को
14 दिसम्बर को होने वाले बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद को लेकर आम जनमानस उत्साहित –बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद श्रीनगर गढ़वाल द्वारा 14 दिसंबर को पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल में 27 वा बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद द्वारा ग्रामीण आन्चलिक में अध्ययन रत छात्र छात्राओं के साथ जो समाज में बेहतर उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, उन्हें आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। संस्था के संस्थापक व निदेशक डा अखिलेश चन्द्र चमोला ने छात्र छात्राओं के साथ अनुकरणीय कार्य करने वालों की सूची जारी करते हुए कहा कि अकादमिक परिषद द्वारा बड़ी पारदर्शिता और खोजबीन के आधार पर उन शिक्षकों तथा समाज सेवियों का चयन किया जाता है।जो वास्तव मैं निरन्तर अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहते हैं। संस्था 1998 से निरन्तर बाल प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्य करती रही है।इस तरह कार्य क्रम करते हुए 26 वर्ष पूरे हो गये है।ये 27 वा कार्य क्रम है।हमारा निरन्तर प्रयास रहा है कि बाल प्रतिभाओं को मन्च देकर उनमें उत्साह का संचार पैदा हो।वे संस्कार वान वने रहें।हर कार्य क्रम में उन्हें जीवन में कभी नशा न करने की भी नसीहत दी जाती है। संस्था के निदेशक डा अखिलेश चन्द्र चमोला इस वर्ष सम्मानित होने वालों की सूची जारी कर दी है। जिसमें उत्कृष्ट प्रधानाचार्य सम्मान से मुकेश चन्द्र मैठाणी, आदर्श उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से महेन्द्र सिंह भंडारी, जगदेश्वरी पवार, दुर्गा प्रसाद जोशी,डा अजय रौतेला, नरेंद्र प्रसाद तिवाड़ी, प्रवीन कुमार भट्ट, अरुणा नौटियाल पत्रकारिता के क्षेत्र मे धनवीर सिंह विष्ट, परमानन्द कुकरेती, मनमोहन सेन्दवाल आदि को सम्मानित किया जाएगा। बाल सम्मान समारोह परिषद कार्य क्रम के सन्दर्भ में प्रधानाचार्य मुकेश चन्द्र मैठाणी ने कहा कि डाक्टर चमोला क्ई वर्षों से होनहार मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के साथ साथ समाज मे बेहतर कार्य करने वालों को अपने निजी व्यय से भव्य आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करने का कार्य करते हैं।भावी पीढ़ी और समाज के प्रति इस तरह का चिन्तन करना अपने आप में उत्कृष्ट मुहिम को दर्शाता है। एम आर आई मेडिकल कॉलेज के उपाचार्य डा महेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि बच्चों को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें नशीले पदार्थो से दूर रहने की नसीहत देना, समाज के महत्वपूर्ण दायित्व को उजागर करता है।डा चमोला के इस मुहिम से अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलती है। राजकीय इंटर कालेज स्वीच के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि चमोला ने इस तरह की मुहिम चलाकर भावी पीढ़ी के प्रति बहुत बड़ी सजगता का कार्य कर रहे हैं।आज के वर्तमान समय में जहां हर कोई अपने तक ही सीमित है।उस स्थिति में आम जन मानस के सन्दर्भ में इस तरह की सोच रखना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। छात्रा सौम्य विष्ट ने कहा कि जैसे हमें सम्मानित होने की खबर मिली,बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि हमें भव्य आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जा रहा है।इस खबर से हम बहुत उत्साहित है।
शोक ग्रस्त परिवार की मदद को आगे आए विधायक, लोग बोले जुगजुग जिएं हमारे विधायक