निर्धन मेधावी बच्चों को दिए पांच पांच हजार रुपए

पद्मा देवी ,अमर देव नौटियाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्धन मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित —-
पदमा देवी अमर देव नौटियाल चैरिटेबल ट्रस्ट की तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज सुमाडी विकासखंड खिर्सू के जनपद पौड़ी गढ़वाल में भव्य आयोजित कार्यक्रम में निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्य क्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा अमर देव नौटियाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। जिसमें सुमाडी इन्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा भब्य व मन मोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित करने से पहले ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर राजाराम नौटियाल ने कहा कि तीस वर्षों से हम निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने का कार्य कर रहे हैं।इस सबकी प्रेरणा हमें अपने पिताजी से मिली, पिताजी ही प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने ही हमें बचपन से मूलभूत संस्कार दिए हैं। जिसके ही बदौलत हम उच्च पदों से सेवा निवृत्त हुए, हैं।रात दिन संघर्ष करते हुए,हमको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।उनका सपना था कि कोई भी छात्र धन के अभाव में पीछे न रहे,इसके लिए हमें समय समय पर उनकी मदद करनी चाहिए। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं के उन्नयन व प्रोत्साहित के निमित्त अपनी छोटी सी नौकरी में ही अपनी बेतन का एक हिस्सा भविष्य निधि में जमा किया था,जिस धन राशि के आधार पर ही हम निरंतर 30 वर्षों से इस कार्य को कर रहे हैं। ट्रस्ट के प्रमुख सचिव हरिराम नौटियाल ने कहा कि पिताजी के सपने को जब हम मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित करके साकार करते हैं,तो हमें बड़ी खुशी होती है।हमारा निरन्तर प्रयास रहेगा कि यह मुहिम लगातार चलती रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राणा ने ट्रस्ट का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजित कार्यक्रमों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है, इस तरह की धनराशि छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने में बड़ी सहायक होती है। ट्रस्ट द्वारा 10 निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं को पांच पांच हजार रुपए की धनराशि वितरित की गई।इस छात्र वृत्ति को प्राप्त करने वाले चयनित छात्र प्रतिष्ठा चमोली, उपासना चौहान, आराधना भन्डारी, दिव्यांशी,ईशिता,आयूष, कुसुम चमोली, अंकिता पोखरियाल,वैष्णवी आदि रही।छात्र वृत्ति मिलते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे। कार्य क्रम का संचालन स्वर्ण पदक प्राप्त, महामहिम राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित अखिलेश चन्द्र चमोला ने किया। चमोला ने ट्रस्ट की उपलब्धि को अपनी मौलिक कविता के माध्यम से भी मन्च में रखा।चमोला ने कहा कि इस तरह के कार्य क्रमों से छात्रों में प्रतिस्पर्धा का भाव भी उजागर होता है, इससे वे अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों की ओर लगाने में सक्षम होते हैं।इस अवसर पर मधुसूदन काला, दिनेश रुडोला,सुख दैव चमोली ने भी अपने विचार रखे। शिक्षकों हरेंद्र कुमार, मनीष कोठियाल विद्या नेगी, केशवानंद लखेड़ा, राजेन्द्र नेगी, विनोद शाह, अर्चना चमोला,सरिता वर्त्वाल,भारती,नीलम पुरी , अंकित नेगी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। ट्रस्ट द्वारा सम्पूर्ण विद्यालय परिवार के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई।