रामकथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

ख़बर शेयर करें

लालकुआं नगर के 25 एकड़ रोड स्थित भोला मंदिर के समीप फॉरेस्ट कंपाउंड के जाल में चल रही है श्री राम कथा में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य एवं सार्थक बना रहे हैं कथावाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा द्वारा राम कथा के विभिन्न प्रसंगों का बहुत ही सुंदर वर्णन कर श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया जा रहा है

इस दौरान कथा वाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा ने कहा कि प्रभु राम की कथा व्यक्ति को सन्मार्ग पर चलने की सीख देती है सन्मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति विवेकशील होता है और विवेकशील व्यक्ति ही अपने धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर सकता है

उन्होंने कहा कि आज के समय में सनातन धर्म और सनातन संस्कृति के व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है क्योंकि धर्म से विमुख होने से ही तमाम प्रकार के अपराध पनप रहे हैं और मनुष्य विवेक शून्य होकर सही और गलत को नहीं समझ पा रहा है इस अवसर पर मुख्य यजमान जीवन चंद कबड़वाल उनकी धर्मपत्नी रश्मि कबडवाल राधे-राधे सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा उमेश तिवारी भोला प्रसाद धर्मवीर मौर्य अशोक पाठक हरीश नैनवाल बीएन शर्मा राजेश अग्निहोत्री संजय झा जटाशंकर मिश्रा श्रीमती तारा पांडे राजलक्ष्मी पंडित समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे

Advertisement