देश की सर्वोच्च धार्मिक संस्था का जिला नैनीताल एवं हल्द्वानी महानगर इकाई का गठन

ख़बर शेयर करें

देश की अग्रणीय धार्मिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति का जिला एवं महानगर इकाई का गठन करते हुए भुवन चंद भट्ट को जिला प्रधान तथा प्रेमचंद जोशी को महानगर प्रधान मनोनीत किया गया इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी एवं महानगर कार्यकारिणी के साथ-साथ पंच समिति एवं यूथ विंग का भी गठन किया गया मानव उत्थान सेवा समिति के कुसुमखेड़ा हल्द्वानी स्थित श्री सतपाल महाराज आश्रम में जिला प्रभारी महात्मा प्रचारिका बाई जी एवं महात्मा आलोकनंद जी के निर्देशन में भुवन भट्ट को जिला प्रधान घनश्याम रस्तोगी को जिला सचिव अजय उप्रेती को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया इसके अलावा उप जिला प्रधान पद पर शिव दत्त सुयाल उप जिला सचिव पर ज्वाला दत्त पाठक तथा लेखाकार पद पर के के सक्सेना की नियुक्ति की गई हल्द्वानी शाखा के लिए प्रेमचंद जोशी को प्रधान श्रीमती हेमा नेगी को सचिव श्रीमती हिमानी रावत उप सचिव प्रेमलता बिष्ट शाखा प्रचार सचिव रेखा बिष्ट उप प्रचार सचिव महेश पांडे कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह नेगी सहायक कोषाध्यक्ष तथा के एस रौतेला को सलाहकार चुना गया पंच समिति के लिए अमर सिंह भदोरिया राधे राम आर्य कृष्ण चंद्र उप्रेती श्रीमती शकुंतला बसेरा तथा श्रीमती सत्यवती कश्यप को सर्वसम्मति से चुना गया इसके अलावा यूथ विंग का गठन करते हुए श्वेता शर्मा को प्रधान जबकि दीक्षित बिष्ट यश मिश्रा अमित कश्यप और दीक्षा कश्यप को युवा विंग में जगह दी गई
सभी मनोनीत एवं निर्वाचित पदाधिकारी को संत महात्माओं के द्वारा पद एवं गोपीता की शपथ दिलाई गई सभी पदाधिकारी ने मानव धर्म के प्रचार प्रसार में तन मन धन से जताने का संकल्प लिया तथा एक राष्ट्र एक ध्वज एक आत्मा के सिद्धांत को जीवन में अपनाते हुए सामाजिक समरसता सौहार्द एवं प्रेम कायम करने का भी संकल्प लिया

Advertisement