ट्रांसपोर्ट नगर में गड़बड़झाला की शिकायत पर जांच कमेटी का गठन

ख़बर शेयर करें

ट्रांसपोर्ट नगर में कथित भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर शासन ने आरटीआई कार्यकर्ता की मांग पर जांच कमेटी का गठन कर दिया है इसको लेकर के भ्रष्टाचार पर बड़ा खुलासा होने की अटकलें लगाई जा रही है 8.10.2024 को समाजसेवी हेमंत गोनिया द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी नैनीताल में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार ,नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड सरकार ,सीएम हेल्पलाइन से की थी, जिस पर जांच के लिए आरटीआई भी लगाई गई आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया का कहना था कि यहां पर सभी कर्मचारियों की सैलरी ज्यादा निकाली जा रही थी कभी उनके पद बगैर शासन की अनुमति के पदोन्नति कर दिए जा रहे थे जिस पर वसूली भी हो रही है इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर में तह बाजारी और गाड़ी कटिंग का 2015 से 2023 तक का कार्ड रजिस्टर गायब मिला इसमें गाड़ी कटिंग का पैसा वह तहबाजारी का पैसा भी गायब मिला इसको लेकर शिकायत की गई थी जिस पर मुख्यमंत्री शहरी विकास मंत्री जी के निजी सचिव ने नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी को जांच के आदेश दिए हैं सीएम हेल्पलाइन ने भी जांच के आदेश दिए हैं जिस पर शासन के आदेश पर नगर निगम हल्द्वानी द्वारा वरिष्ठ वित्त अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ईश्वर सिंह रावत सहायक नगर आयुक्त श्री नवल नौटियाल सहायक अभियंता को जांच कमेटी बनाकर जांच कर शासन व हेमंत गोनिया को जांच उपलब्ध कराने के आदेश किए गए हैं इस जांच रिपोर्ट आने के बाद भ्रष्टाचार पर खुलासा होने की अटकलें लगाई जा रही है

Advertisement