मानव उत्थान सेवा समिति की नैनीताल शाखा का गठन,

ख़बर शेयर करें

मानव उत्थान सेवा समिति की नैनीताल शाखा का गठन करते हुए समाज सेवी शिक्षाविद् रमेश चंद्र सुयाल को शाखा प्रधान एवं राजेंद्र फर्त्याल को सचिव मनोनीत किया गया है इसके अलावा भगवंत बोहरा को लेखाकार पद पर नियुक्ति दी गई है जबकि प्रचार सचिव का दायित्व नंदन सिंह किरौला को दिया गया है जनपद नैनीताल की प्रभारी महात्मा प्रचारिका बाई जी की संस्तुति पर राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी द्वारा उक्त नाम पर मनोनयन का ऐलान किया गया

यह भी पढ़ें 👉  गोला गेट बिंदुखत्ता में पानी का छिड़काव न होने से ग्रामीणों में रोष, आंदोलन की चेतावनी

उल्लेखनीय है कि मानव उत्थान सेवा समिति देश की प्रमुख धार्मिक आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था है वर्तमान में समिति का पूरे देश में संगठन का पुनर्गठन एवं विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है समिति के सभी नवनिर्वाचित एवं मनोनीत पदाधिकारी से उम्मीद की गई है कि वह संगठन को सुदृढ़ करने के साथ-साथ मानव धर्म के प्रचार प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे

Advertisement