एन एच की अनदेखी पर पूर्व मंत्री हरीशचंद्र दुर्गापाल ने अपनाया कड़ा रूख, डीएम को भेजा पत्र क्षेत्रवासियों में जगी उम्मीद

ख़बर शेयर करें

लालकुआं।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा बरेली रोड (बबूरगुमटी से गोरापड़ाव) क्षेत्र की लगातार अनदेखी किए जाने पर पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र भेजकर सड़क सुरक्षा से जुड़ी खामियों को गंभीर बताते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
पत्र में पूर्व मंत्री ने कहा है कि बरेली रोड के दोनों ओर बसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में शुरुआत से ही एनएचएआई द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। सर्विस रोड का निर्माण न होना, कटों की अव्यवस्थित स्थिति और राजमार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के अभाव के कारण क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आमजन की जान जोखिम में है।
उन्होंने बताया कि बबूरगुमटी, हल्दूचौड़, बेरीपड़ाव, मोटाहल्दू और मोतीनगर जैसे क्षेत्रों में राजकीय महाविद्यालय, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय व निजी इंटर कॉलेज, विद्यालय, धार्मिक स्थल, बैंक और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्थित हैं। भारी आवाजाही के बावजूद सुरक्षा मानकों की अनदेखी गंभीर चिंता का विषय है।
पूर्व मंत्री दुर्गापाल ने यह भी उल्लेख किया कि इन मुद्दों को लेकर उनके सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने एनएचएआई को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया, लेकिन सुझावों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे क्षेत्र में जनआक्रोश लगातार बढ़ रहा है।
उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि जनहित को देखते हुए एनएचएआई को निर्देशित किया जाए कि बरेली रोड के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण कराया जाए, अव्यवस्थित कटों को तत्काल व्यवस्थित किया जाए और पूरे मार्ग पर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सके।