हल्दूचौड़ में पौधों का निशुल्क वितरण

यहां ग्राम पंचायत जग्गी बंगर हल्दूचौड़ के कार्यालय में प्रमुख पर्यावरण विद् आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर आशुतोष पंत ने विभिन्न प्रजातियों के फलदार छायादार औषधीय गुणों से भरपूर पौधों का वितरण किया पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य समाजसेवी भुवन पवार समेत अनेक लोगों ने हिस्सा लिया डॉ आशुतोष पंत ने कहा कि पौधों की देखभाल करना उनका बच्चों की तरह पालन पोषण करना बेहद पुनीत काम माना जाता है और जो व्यक्ति अपने जीवन में पौधारोपण कर उसकी देखभाल करता है उसके इहलोक तथा परलोक दोनों संवर जाते हैं इस अवसर पर समाजसेवी शंकर लाल भुवन पवार जसवीर उत्तराखंडी कपिल राणा हरीश पलड़िया रमेश चंद्र तिवारी क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी पंकज कपिल अमर सिंह संजय दुम्का पूरन पाठक गौरव दुम्का समेत अनेकों लोग मौजूद रहे