लालकुआं में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कल 12 जनवरी को
स्वामी विवेकानंद जी की पावन जयंती के अवसर पर कल 12 जनवरी को मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा लालकुआं के अंबेडकर पार्क में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया जाएगा शिविर में हल्द्वानी से जाने-माने चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे उल्लेखनीय है कि हर वर्ष मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम किए जाते हैं इसी के तहत इस वर्ष भी सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से लालकुआं नगर के अंबेडकर पार्क में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है

शिविर में डॉक्टर पटेल क्लिनिक के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सेवाएं दी जाएगी शिविर में ईसीजी ,कोलेस्ट्रॉल अथवा थायराइड, यूरिक एसिड इत्यादि की जांच की जाएगी मानव उत्थान सेवा समिति के स्थानीय प्रबंधक महात्मा आलोकानंद जी ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की है उन्होंने बताया कि शिविर का शुभारंभ सुबह 10:00 से अपरण 2:00 बजे तक किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर समय अवधि बढ़ाई भी जा सकती है
हल्द्वानी के बुध पार्क में वाम संगठनों ने करी यह मांग